राजाजी नेशनल पार्क से अमेरिका के 03 नागरिकों को सकुशल रेस्क्यू किया गया

उत्तराखंड देहरादून :



Uttarakhand Police ने राजाजी पार्क प्रशासन के साथ मिलकर राजाजी नेशनल पार्क में रात भर फंसे रहे अमेरिका के 03 नागरिकों को सकुशल रेस्क्यू किया। तीनों शनिवार शाम को राजाजी नेशनल पार्क में घूमने गए थे, लेकिन वापसी में रास्ता भटक गए। रविवार की सुबह देहरादून की क्लेमनटाउन पुलिस को इसकी सूचना मिली, तो पुलिस और पार्क प्रशासन की टीम ने सात घंटे सर्च ऑपरेशन चलाकर तीनों को रेस्क्यू किया।


विदेशी नागरिकों की पहचान Ithan (39), Tobias John (42) और Mark Andrew (43) निवासी अमेरिका के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वह तीनों मसूरी के वुडस्टॉक स्कूल के क्लिफटन हॉस्टल में परिवार सहित रुके हुए हैं। वह ऋषिकेश घूमने जा रहे थे। रास्ते में उन्हें राजाजी पार्क दिखाई दिया तो वह कार खड़ी कर अंदर घूमने चले गए। अंधेरा होने के कारण वह रास्ता भटक गए थे। सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए तीनों विदेशी नागरिकों ने पुलिस का आभार जताया।


---------------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
        metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380, 9310919359