गौतमबुद्ध नगर में प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से दो स्थानों पर एंटी स्मांग गन हुई स्थापित

उत्तर प्रदेश गौतम बुध नगर


⬜ जनपद में प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन का बड़ा प्रयास


सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन के प्रयास से जनपद में दो स्थानों पर एंटी स्मांग गन हुई स्थापित।⬜



⬜ जनपद गौतम बुध नगर में प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के नेतृत्व में संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा विभिन्न प्रकार की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस क्रम में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में दो स्थानों पर एंटी स्मांग गन की स्थापना सुनिश्चित कराई गई है, जिसमें सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया एवं गौर संस ग्रेटर नोएडा में एंटी स्मॉग गन की स्थापना की गई है जिसके माध्यम से वहां पर प्रदूषण को कम करने की कार्यवाही की जाएगी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी ने जानकारी देते यह भी बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में अन्य स्थानों पर भी एंटी स्मॉग गन स्थापना आगे भी अन्य स्थानों पर कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। 


https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2466895953625519&id=100009154159529


---------------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
        metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380, 9310919359