समाजसेवी संस्था ने झुग्गियों एवम वृद्धाश्रम में पुनर्उपयोगी वस्त्रों का वितरण किया

उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा :



महिला शक्ति उत्थान मंडल एवं राष्ट्रीय सेविका समिति नेआज कासना सरकारी अस्पताल के पीछे झुग्गीयों वाले क्षेत्र मे पुनर्उपयोगी वस्त्रों का वितरण किया  इसके अलावा दनकौर स्थित वृद्धाश्रम में भी काफी मात्रा में गर्म कपड़े व साड़ियां शर्ट वगैरह भिजवाये गये वितरण व्यवस्था में भूख मुक्त भारत अभियान के कर्मठ समाजसेवी श्री सोमवीर शर्मा एवं उनके साथियों ने बहुत योगदान दिया इस मौके पर सरोज तोमर, मीनाक्षी महेश्वरी, गुड्डी वर्मा, सुमन गुप्ता आदि ने सहयोग किया
समाज के भरपूर सहयोग के चलते अभी भी बहुत मात्रा में कपड़े बचे हुए हैं समिति सदस्यों ने आम जन से अपील की कि अगर किसी सज्जन के आसपास अभावग्रस्त लोग मौजूद हो और उनकी मदद करना चाहते हैं तो कपड़े लेकर उन तक पहुंचा सकते हैं 



-----------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
        metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380,