उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर थाना सूरजपुर
दिनांक 03.12.2019 को थाना सूरजपुर क्षेत्र मे पुलिस व बदमाशो के बीच सेक्टर 144 हिंडन पुस्ता के पास हुई मुठभेड के दौरान गोली लगने से 02 बदमाश घायल व उनके कब्जे से लैपटॉप, स्कूटी, अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद किये है।
घटना का विवरण-
थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश सैक्टर 93 पैरामाउण्ट फोर विला से गाडी का शीशा तोडकर लैपटॉप चोरी कर भाग रहे है, जिसकी सूचना पर सूरजपुर पुलिस द्वारा सैक्टर 144 चौकी क्षेत्र में चैकिंग की गयी तो दोनों बदमाश स्कूटी पर अवैध असलाह के साथ भागते दिखाई दिये जिनका पुलिस द्वारा पीछा किया गया, बदमाशों द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी एवं पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें दोनों बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गये। गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों का ईलाज हेतू जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. राहुल पुत्र गंगेश निवासी मदनगीर थाना अंबेडकरनगर दिल्ली।(घायल)
2. महेश पुत्र बेंकटेश निवासी उपरोक्त। (घायल)
बरामदगीः
1. 06 लैपटॉप,
2. 01 स्कूटी,
3. 02 तमंचे 315 बोर मय 01 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस,
4. एक लेडीज पर्स,
5. 02 लैपटॉप बैग,
7. एक पिस्टल छर्रे वाली,
8. 01 लोहे की रॉड
9. 01 श्री गणेश भगवान की पीतल की मुर्ति
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0स0 1796/19 धारा 307/34 भादवि थाना सूरजपुर जिला गौतम बुद्ध नगर।
2. मु0अ0स0 1797/19 धारा 411/414 भादवि थाना सूरजपुर जिला गौतम बुद्ध नगर।
3. मु0अ0स0 1798/19 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना सूरजपुर जिला गौतम बुद्ध नगर।
4. मु0अ0स0 1799/19 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना सूरजपुर जिला गौतम बुद्ध नगर।
---------------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380,