जेवर में 9 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से बनेगा राजकीय कन्या महाविद्यालय

उत्तर प्रदेश गौतम बुध नगर



◽ जेवर तहसील के अंतर्गत जेवर खादर गांव में 9 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से बनाया जाएगा राजकीय कन्या महाविद्यालय◽


◽ उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के द्वारा विधिवत रूप से किया गया शिलान्यास◽


◽ तत्पश्चात प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में जनसभा का हुआ आयोजन◽



◽ उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा तहसील जेवर के लिए आज एक बड़ी सौगात प्रदान की गई है, जिसके अंतर्गत जेवर तहसील के जेवर खादर गांव में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 9 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से राजकीय कन्या महाविद्यालय बनाया जाएगा। इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का विधिवत रूप से आज उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के द्वारा विधि विधान के साथ शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर मैं जनसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास महत्वपूर्ण विषय पर काम कर रही है जिसका चौतरफा योजनाओं का भरपूर लाभ आम नागरिकों को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में 43 महा विद्यालय अल्पसंख्यक वस्तियों में निर्मित किए जा रहे हैं जिसमें से एक प्रोजेक्ट आज यह शुभारंभ किया गया है जिसका भरपूर लाभ यहां की कन्याओं को प्राप्त होगा और वह भारत सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज करा पाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के पूरे प्रदेश में जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। सरकार के द्वारा घर-घर विद्युत कनेक्शन देने का कार्य किया गया है। घर-घर गैस कनेक्शन सरकार के द्वारा दिए गए हैं तथा सभी घरों में शौचालय बनाने का कार्य बड़े स्तर पर सरकार द्वारा किया है। उन्होंने इस अवसर पर जेवर एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय योजना के संबंध में भी प्रकाश डालते हुए कहा कि यह ऐसा प्रोजेक्ट होगा जिससे जेवर क्षेत्र का पूरे देश में नहीं विश्व में विश्व में भी नाम रोशन होगा और स्थानीय नागरिकों को व्यापक स्तर पर रोजगार प्राप्त होंगे। जेवर का स्थानीय स्तर पर और अधिक विकास तेजी से आगे बढ़ सकेगा। इस अवसर पर उन्होंने विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि जेवर विधायक के द्वारा प्रदेश सरकार से बड़े स्तर पर प्रोजेक्ट प्राप्त करते हुए स्थानीय जनता को लाभ पहुंचाने का बड़ा कार्य क्षेत्र में किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद डॉ महेश शर्मा के द्वारा की गई। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के द्वारा भी अपने उद्गार व्यक्त करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक स्तर पर जानकारी उपलब्ध कराई गई। महत्वपूर्ण कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, विधायक दादरी तेजपाल नागर तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ प्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनसभा में भारी संख्या में स्थानीय जन सामान्य उपस्थित रहा। उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के स्तर से बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की गई थी। जेवर में आयोजित दोनों कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहे। 


---------------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
        metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380,