उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर
आगामी 7 दिसंबर को जनपद में मनाया जाएगा सशस्त्र सेना झंडा दिवस।
जिलाधिकारी गौतम बुध नगर बी एन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि आगामी 7 दिसंबर को जनपद में सशस्त्र सेना झंडा दिवस प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिवस को प्रतीक झंडे बांटे जाएंगे और उसके बदले में दान लिया जाएगा, जिस धन का उपयोग भूतपूर्व सैनिकों व शहीद सैनिकों तथा उनके परिवारों तथा उनके आश्रितों के कल्याण कार्य हेतु किया जाएगा।
----------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380,