आगामी 23 दिसंबर को थाना साइट 5 ग्रेटर नोएडा में वाहनों की होगी नीलामी

उत्तर प्रदेश गौतम बुध नगर


◽ आगामी 23 दिसंबर को थाना साइट 5 ग्रेटर नोएडा में वाहनों की होगी नीलामी, इच्छुक व्यक्ति भाग लेकर नीलामी में ले सकते हैं भाग◽



◽ दिनांक 23:12 2019 को समय 11:00 बजे थाना साइट 5 जनपद गौतम बुध नगर में 8 चार पहिया, 4 तीन पहिया तथा 34 दोपहिया वाहनों की नीलामी की जाएगी । संबंधित वाहनों की नीलामी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में सुनिश्चित की जाएगी। यह जानकारी थानाध्यक्ष प्रभात दीक्षित के द्वारा दी गई है। इच्छुक व्यक्ति नीलामी में भाग लेकर वाहन प्राप्त कर सकते हैं। वाहनों की स्थिति के संबंध में संबंधित थाने में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 


----------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
        metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380,