समाज सेवियों ने मास्क वितरित किए

उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए । 
रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स ( AQI ) -
PM 2.5 - 830 
PM 10 - 749



 एक्टिव सिटीज़न टीम के सदस्य  *श्री मंजीत सिंह जी* ने जगत फार्म में लोगों को प्रदूषण से बचने के लिए 500 फ्री मास्क वितरित करते हुए पूछे और लोगों से प्रदूषण के खिलाफ जंग में सहयोग की अपील की।
उन्होंने कहा की किसी को परवाह नही है कि क्या होगा, हम आनेवाली पीढ़ियों को क्या दे रहे है। हम ट्रैफिक नियमों का पालन नही करते, पर्यावरण की चिंता नही करते, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नही करते, हम सब कुछ कपनी सुविधा अनुसार करते है और आशा करते है कि सब अपने आप ठीक हो जाए
इस अवसर पर एक्टिव सिटिज़न टीम के सदस्य हरेन्द्र भाटी ने भी लोगों से प्रदूषण रूपी दैत्य से मिलकर लड़ने और ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने की अपील करी।
इस अवसर पर मौजूद थे।
मनजीत सिह, हरेन्द्र भाटी, मुकुल गोयल, राहुल नम्बरदार, लोकेश शर्मा, रोताश सिंगल, लाला टेन, राजेश सिह योगेन्द्र सिह,



मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380


Popular posts
भारतीय तटरक्षक बल के पोत ‘सचेत’ और दो अवरोधक नौकाओं का जलावतरण
Image
सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ मिथिला आंदोलन में पिछड़ो, दलित और मुस्लिमों की सहभागिता पर विमर्श
Image
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2019 तक निर्वाचक  सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है,
Image
भत्तों में कटौती का नहीं है कोई प्रस्ताव, हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट को वित्त मंत्रालय ने "भ्रामक" और "सरासर झूठ" करार दिया
Image
पेंशन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से  समाज कल्याण विभाग आयोजित कर रहा है शिविर
Image