उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर◽ डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग चला रहा है सघन चेकिंग अभियान, मुखबिर की सूचना पर 20 अवैध शराब की पेटी बरामद, 2 लोगों को भेजा गया जेल◽
◽ जिलाधिकारी गौतमबुध नगर बीएन सिंह के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज चोना बॉर्डर एनटीपीसी रोड थाना जारचा के पास आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह सर्किल 7 की टीम को सूचना मिली की एक carolla कार no DL 3C AJ 1230 में अवैध शराब लायी जा रही है। रोड चेकिंग के दौरान गाड़ी को पकड़ा गया तो गाड़ी से 20 पेटी क्रेज़ी रोमियो व्हिस्की अवैध शराब के कुल 960 क्वार्टर बरामद किए गए।अभियुक्त सूरज पुत्र -करण सिंह और विजय पुत्र अजित सिंह निवासी दादरी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब को लेकर निरंतर दबिश दी जा रही है और यह अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा।
------------------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380
------------------------------------------------------------------