गैंगस्टरों की संपत्ति हुई कुर्क

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर


*जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध विभिन्न प्रकार की कार्यवाही जारी।*


*जनपद के 5 गैंगस्टर की सम्पत्ति धारा 14(1) के तहत की गयी कुर्क।*



*गौतमबुद्धनगर 11 नवम्बर 2019*


*जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध विभिन्न प्रकार की कारवाही सुनिश्चित की जा रही है, जिसमें उनके द्वारा जिन अपराधियों पर गैंगस्टर लगाया गया है उनकी संपत्ति भी नियमानुसार अटैच करने की कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में जिला मजिस्ट्रेट बी0एन0 सिंह के द्वारा जनपद के 5 गैंगस्टरों की सम्पत्तियांे को धारा 14(1) के तहत कुर्क किया गया। जिन्ह गैंगस्टरो की सम्पत्तियों को कुर्क किया गया है, उसमें टीटू उर्फ बीटू पुत्र शाहमल निवासी ग्राम बहलोलपुर थाना फेज 3 जिला गौतमबुद्धनगर का एक प्लाॅट 83.61 वर्ग मीटर खसरा नं0 373 ग्राम बसई ब्रहाउद्दीननगर नोएडा, सोनू उर्फ धर्मदत्त शर्मा पुत्र दुलीचन्द शर्मा निवासी शेखपुर गढ़वा थाना खानपुर थाना स्याना बुलन्दशहर की खाता संख्या 385 गाटा संख्या 489 रकबा 0.7680 है0 भूमि, रोहित पुत्र महकार निवासी ग्राम व थाना अगौता जिला बुलन्दशहर की एक मोटर साईकिल पल्सर नम्बर यू0पी0 16एसी 1367, नाजिम पुत्र अब्बास निवासी बैट थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ की कृषि भूमि खसरा नं0 214 रकबा 0.2150 है0 भूमि ग्राम बैट तथा साजिद पुत्र अब्दुल निवासी देवला थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर की आवासीय फ्लैट संख्या 202 द्वितीय फ्लोर ब्लाॅक सी निराला सुपर एरिया 209.03 वर्गमीटर भूमि ग्राम मोहद्दीनपुर कनावली सम्पत्ति सम्मलित है।*
*जिला मजिस्ट्रेट ने जन सामान्य को अवगत कराया गया कि कोई भी व्यक्ति संबंधित गैंगस्टरों से किसी प्रकार की संपत्ति की खरीद-फरोख्त न करें, अन्यथा की स्थिति में उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। 


------------------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380
------------------------------------------------------------------


Popular posts
भारतीय तटरक्षक बल के पोत ‘सचेत’ और दो अवरोधक नौकाओं का जलावतरण
Image
सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ मिथिला आंदोलन में पिछड़ो, दलित और मुस्लिमों की सहभागिता पर विमर्श
Image
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2019 तक निर्वाचक  सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है,
Image
भत्तों में कटौती का नहीं है कोई प्रस्ताव, हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट को वित्त मंत्रालय ने "भ्रामक" और "सरासर झूठ" करार दिया
Image
पेंशन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से  समाज कल्याण विभाग आयोजित कर रहा है शिविर
Image