देहरादून में मनाया जा रहा है चाइल्डलाइन दोस्ती सप्ताह

चाइल्डलाइन देहरादून द्वारा दिनांक 07-11-19 से 14-11-19 तक देहरादून शहर में चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है।  दोस्ती सप्ताह के दौरान आज दिनांक 11-11-19  को राजकीय प्राथमिक विद्यालय शास्त्री नगर से आये बच्चो द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को दोस्ती बैन्ड बाँधा गया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बच्चो द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से  पुलिस के प्रति अपनी जिज्ञासा को लेकर अनेक प्रश्न  पूछे गये, जिसका महोदय द्वारा जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया गया।



------------------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380
------------------------------------------------------------------