बकाया विद्युत बिल आसान किस्तों में जमा करा सकते हैं 4 किलो वाट तक के घरेलू उपभोगता

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर


◽ 4 किलो वाट तक के घरेलू विद्युत कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के लिए प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना शुरू◽


◽ बकाया विद्युत बिल को उपभोक्ता आसान किस्तों में करा सकते हैं जमा◽


◽ सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने के लिए आगामी 31 दिसंबर तक कराना होगा रजिस्ट्रेशन◽


◽ जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह समस्त जनपद वासियों को जानकारी देते हुए उनका आह्वान किया है कि प्रदेश सरकार के द्वारा 4 किलोवाट विद्युत कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के लिए बकाए विद्युत को जमा कराने के लिए आसान किस्त योजना प्रारंभ की गई है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने के लिए संबंधित उपभोक्ताओं को आगामी 31 दिसंबर तक अपना पंजीकरण कराना होगा। सरकार की इस योजना का अधिकतम 4 किलो वाट के घरेलू उपभोक्ता लाभ उठा सकें इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए विद्युत विभाग के द्वारा एक आकर्षित जानकारी तैयार की गई है, जिसे डीएम बार उनके माध्यम से आम नागरिकों तक भेजा जा रहा है। 4 किलो वाट तक के घरेलू विद्युत उपभोक्ता इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने के लिए जानकारी का अवलोकन अवश्य करें और सरकार की इस योजना का अधिकतम लाभ उठाएं। 



-----------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
        metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380,