अयोध्या निर्णय के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन का नोएडा में फ्लैग मार्च

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर◽


◽ अयोध्या से संबंधित आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के उपरांत जनपद में शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देशन में विभिन्न गतिविधियां की जा रही है संचालित। निकाला जा रहा है फ्लैग मार्च। अधिकारियों के द्वारा विभिन्न वर्गों के साथ की जा रही है बैठक◽



◽ अयोध्या के संबंध में आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के उपरांत जनपद गौतम बुद्ध नगर में पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था कायम रहे एवं सौहार्द बना रहे इस उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं । इस क्रम में आज जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक नगर विनीत जयसवाल के नेतृत्व में बृहद स्तर पर नोएडा में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। फ्लैग मार्च थाना 20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 8 9 एवं 10 तथा थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। इसके उपरांत अधिकारियों के द्वारा बौद्ध समुदाय के संभ्रांत नागरिकों से बैठक करते हुए निर्णय आने के उपरांत शांति व्यवस्था बनाने का आह्वान किया। सभी संभ्रांत नागरिकों के द्वारा जिला प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि उनके समुदाय के द्वारा शांति व्यवस्था बनाने में जिला प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किया जाएगा और किसी भी असामाजिक तत्व के बारे में जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन को तत्काल अवगत कराने की कार्रवाई की जाएगी। आयोजित फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस क्षेत्र एक एवं दो तथा अन्य पुलिस बल के द्वारा तथा अन्य वाहनों के द्वारा फ्लैग मार्च में भाग लिया गया। 


------------------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380
------------------------------------------------------------------