उत्तर प्रदेश नोएडा 14.11.2019
वर्ष 2013 से केन्द्रीय कारागार आगरा से आजीवन कारावास की सजा काटने के दौरान फरार रू0 50,000/- के इनामी अपराधी जितेन्द्र उर्फ चीकू की गिरफ्तारी
दिनांक 14-11-2019 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को वर्ष 2013 से केन्द्रीय कारागार, आगरा से आजीवन कारावास की सजा काटने के दौरान फरार रू0 50,000/-के इनामी अपराधी जितेन्द्र उर्फ चीकू पुत्र सत्यवीर जाट निवासी श्यामपुर थाना कीरतपुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
जितेन्द्र उर्फ चीकू पुत्र सत्यवीर जाट निवासी श्यामपुर थाना कीरतपुर जनपद बिजनौर हाल पता- ए-231 न्यू अशोक नगर, दिल्ली-96
गिरफ्तारी का दिनांक, स्थान/समयः-
श्री अमिताभ यश, पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0, श्री राजीव नारायण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 व श्री कुलदीप नारायण, पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार फरार/इनामी अपराधियों की धरपकड़ एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में श्री राज कुमार मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक एवं श्री विनोद सिंह सिरेही, पुलिस उपाधीक्षक एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में निरीक्षक श्री राकेश कुमार पालीवाल के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गई।
अभिसूचना संकलन के दौरान आज दिनांक 14-11-2019 को विश्वसनीय श्रा्रेतों एवं मुखबिर के माध्यम से एस0टी0एफ0 फील्ड इकई गौतमबुद्धनगर को सूचना मिली कि वर्ष 2001 में थाना कविनगर, गाजियाबाद क्षेत्र से 08 वर्षीय लड़के विशाल का फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या करने के आरोप में केन्द्रीय कारागार आगरा में आजीवन कारावास की सजा के दौरान वर्ष 2013 से फरार वांछित अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ चीकू, जिसपर रू0 50000/- का ईनाम है, सेक्टर-60 नोएडा स्थित IENERGIZER कम्पनी में नौकरी कर रहा है, जो आज अपनी डियूटी पर उपस्थित है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 नोएडा टीम द्वारा गन्तव्य स्थान पर पहॅुचकर फरार/वांछित अपराधी जितेन्द्र उर्फ चीकू उपरोक्त को समय लगभग 16.00 बजे उक्त स्थल से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ चीकू ने पूछताछ पर बताया कि वह ग्राम श्यामपुर थाना कीरतपुर जनपद बिजनौर का मूल निवासी है। बताया कि वर्ष 2001 में उसने मोदीनगर, गाजियाबाद से इण्टरमीडिएट पास किया था और एस0पी0 सिंह एडवोकेट के सत्यनगर, मोदीनगर, गाजियाबाद स्थित मकान में किराये पर रहता था। दिनांक 24-10-2001 की रात्रि में उसने अपने साथी नीरज पुत्र इन्द्रपाल नि0 अमराला थाना भोजपुर, गाजियाबाद के साथ मिलकर श्री संजय चौधरी निवासी एचआईजी सी-3 नीतिनगर सेक्टर-23 राजनगर थाना कविनगर, गाजियाबाद के 08 वर्षीय पुत्र विशाल का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था और 30 लाख रूपये की फिरौती मांगी थी तथा बाद में विशाल की हत्या कर शव को मुरादनगर की नहर में फेंक दिया था। इस सम्बन्ध में थाना कविनगर, गाजियाबाद पर मु0अ0सं0ः 661/01 धारा 364ए भादवि पंजीकृत हुआ था, जिसमें धारा 302/201 भादवि की बढ़ोत्तरी हुई थी। इस केस में दिनांक 17-06-2007 को गाजियाबाद न्यायालय से जितेन्द्र उर्फ चीकू व उसके साथी नीरज को आजीवन कारावास की सजा हुई थी, जिसमें जितेन्द्र उर्फ चीकू केन्द्रीय कारागार, आगरा में सजा काट रहा था, जहॉ से दिनांक 15-11-2013 को बन्दी रक्षकों को चकमा देकर फरार हो गया था। इस सम्बन्ध में थाना जगदीशपुरा, आगरा पर मु0अ0सं0ः 649/13 धारा 224 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था, जिसमें वह फरार चल रहा था और विगत दो-ढाई साल से न्यू अशोक नगर दिल्ली में रहकर सेक्टर-60 नोएडा स्थित IENERGIZER कम्पनी मेंं नौकरी कर रहा था। इसी अभियोग में पुलिस महानिरीक्षक, आगरा परिक्षेत्र, आगरा के स्तर से जितेन्द्र उर्फ चीकू पर रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ चीकू को थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0ः 649/13 धारा 224 भादवि के अभियोग में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
दिनांक 14-11-2019 समय लगभग 16.00 बजे, प्लाट नं0-ए-37 सेक्टर-60 थाना सेक्टर-58 जनपद गौतमबुद्धनगर।
---------------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380
---------------------------------------------------------------