उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा के मकोड़ा गाँव में स्थित आर्य दीप इंटर कॉलेज में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय कबड्डी टीम के सदस्य श्री मोहित चिल्लर उपस्थित थे।मोहित चिल्लर वर्तमान में प्रो कबड्डी लीग में मुम्बई की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे है। उन्होंने बच्चों से कहा के जीवन मे जितना महत्व पढ़ाई लिखाई का है उतना ही महत्व खेल कूद का भी है। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के मैनेजर श्री बिजेंद्र सिंह आर्य, कुंवर पाल सिंह, सरदार मंजीत सिंह, हरेन्द्र भाटी,विशेष भाटी, विकास कार्य, उदय प्रकाश आर्य आदि मौजूद थे।
------------------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380
------------------------------------------------------------------