उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 15 से 35 वर्ष के बीच के युवाओं को दिया जाएगा विवेकानंद अवार्ड पुरस्कार

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर◽ उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 15 से 35 वर्ष के बीच के युवाओं को दिया जाएगा विवेकानंद अवार्ड पुरस्कार◽


◽ पुरस्कार में ₹50000 नगद, विवेकानंद की प्रतिमा तथा साल भेंट करते हुए किया जाएगा पुरस्कृत◽


◽ इच्छुक युवा आगामी 22 अक्टूबर तक जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रादेशिक विकास दल विकास भवन के कार्यालय में अपने आवेदन पत्र करा सकते हैं जमा◽


◽ जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जनपद के युवाओं का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विवेकानंद अवार्ड पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण अवार्ड को प्राप्त करने के लिए 15 से 35 वर्ष तक के युवा अपना आवेदन आगामी 22 अक्टूबर तक जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रादेशिक विकास दल के कार्यालय विकास भवन गौतम बुध नगर में जमा करा सकते हैं। 



मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380