उत्तर प्रदेश नोएडा थाना सैक्टर-39:
दिनांक 08.03.2018 को वादी श्री प्रभात द्विवेदी नि0 ए-116 फ्लैट न0-2 पंचशील बिहार प0 दिल्ली द्वारा अज्ञात बदमाशो द्वारा अमित पांडे पुत्र नखदेश्वर पांजे नि0 फ्लैट न0 304 सफायर टावर 2 ग्राम हाजीपुर सैक्टर 104 नोएडा थाना सैक्टर 39 नोएडा की गोली मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध मे मु0अ0स0 195/18 धारा 302 भादवि पंजीकृत कराया गया। दौराने विवेचना अभियुक्त रोहित उर्फ कल्लू पुत्र विनीत नि0 ग्राम नवादा बहादुर थाना लवेदी जिला इटावा व इसके अन्य 03 साथियो के नाम प्रकाश मे आये । अभियुक्त रोहित उर्फ कल्लू काफी समय से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु 25000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। जिसको आज दिनाँक 05-10-2019 को थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा गस्त/चौकिंग के दौरान गार्डन ग्लेरिया सैक्टर 38ए नोएडा नाले के पास 25000 रू0 के इनामी अपराधी शातिर लुटेरा/हत्यारे को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है। अभियुक्त थाना सैक्टर 39 नोएडा के मु0अ0स0 195/19 धारा 302/394 भादवि मे प्रकाश मे आया था। जो काफी समय से वांछित चल रहा था।
अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। अभियुक्तो का एक संगठित गिरोह है, जो नाजायज असलाहो से लैस होकर लूट की घटना कारित करते थे और विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर लूटपाट कर फरार हो जाते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-रोहित उर्फ कल्लू पुत्र विनीत नि0 ग्राम नवादा बहादुर थाना लवेदी जिला इटावा।
अपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0 195/18 धारा 302/394 भादवि थाना सैक्टर 39 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर।
2-मु0अ0स0 124/18 धारा 394/302 भादवि थाना फेस-2 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर।
3-मु0अ0स0 1072/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सैक्टर 39 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी की विवरण-
1-एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस ।
मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380