सोशल मीडिया के माध्यम से जातिगत एवं धार्मिक उन्माद फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध जिला प्रशासन करेगा कठोर कार्यवाही

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर ◽ जनपद गौतमबुद्धनगर में सोशल मीडिया के माध्यम से जातिगत एवं धार्मिक उन्माद फैलाने वाले असामाजिक तत्व खबरदार।◽ ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध जिला प्रशासन तत्काल करेगा कठोरतम कार्यवाही◽ जिला प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया पर की जा रही है निगरानी।



◽ जिला मजिस्ट्रेट ब्रजेश नारायण सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहां है कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाने में जिला प्रशासन के साथ-साथ समस्त सम्मानित नागरिकों की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। अतः कोई भी असामाजिक तत्व सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो, ऑडियो या किसी संदेश के द्वारा धार्मिक उन्माद एवं जातिगत द्वेष फैलाने का कार्य नहीं करेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि ऐसा संज्ञान में आने पर तत्काल प्रभाव से संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने समस्त नागरिकों को सचेत करते हुए कहा है कि जिला प्रशासन की ओर से ऐसे असामाजिक तत्व पर नजर रखने के लिए सर्विलेंस टीम को लगा दिया गया है, जिनके द्वारा सभी व्हाट्सएप ग्रुप, टि्वटर, फेसबुक आदि पर गहनता के साथ निगरानी की जा रही है यदि जनपद गौतमबुद्धनगर में किसी व्यक्ति के संबंध में ऐसा संज्ञान में आया कि उनके द्वारा धार्मिक उन्माद एवं जातिगत दुर्भावना फैलाने का कार्य किया जा रहा है ऐसे असामाजिक तत्व के प्रति जिला प्रशासन तत्काल कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। 


मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380