सेंट्रो कार से 35 पेटी इम्पैक्ट व्हिस्की फ़ॉर सेल इन हरियाणा बरामद, चालक फरार

उत्तर प्रदेश गौतम बुध नगर◽ डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर  आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा के सयुंक्त कार्यवाही,  अवैध शराब बरामद,  मुकदमा किया गया दर्ज


◽जिलाधिकारी बीएन सिंह /एस एस पी वैभव कृष्ण के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20 अक्टूबर  2019 को थाना दादरी के सेक्टर मी.यू. 2 के पास के जंगल से आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह सर्किल 7 की टीम औऱ सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार सिंह अजाइबपुर चौकी  की टीम को  सूचना मिली की  एक सेंट्रो कार no  DL 7CE4596 में अवैध शराब लायी जा रही है।पुलिस और आबकारी टीम ने छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान उक्त गाड़ी को रोकने का प्रयास किया । चालक फरार हो गया। उक्त गाड़ी से 35 पेटी इम्पैक्ट व्हिस्की फ़ॉर सेल इन हरियाणा अवैध मदिरा  के कुल 1680 क्वार्टर बरामद हुए। फरार मुलज़िम की तलाश जारी है।संबंधित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में  अभियोग पंजीकृत किया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान जनपद में निरंतर रूप से आगे भी इसी प्रकार संचालित रहेगा। 



मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380