उत्तरप्रदेश गौतम बुद्ध नगर◽ उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड के दो रिक्त पदों के लिए शासन ने चाहे आवेदन। आगामी 3 नवंबर 2019 तक पात्र व्यक्ति कर सकते हैं आवेदन◽◽ जिलाधिकारी बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड में 2 पद सदस्य के रिक्त होने के सापेक्ष शासन के द्वारा आगामी 3 नवंबर तक आवेदन चाहे गए हैं। इस संबंध में पात्र लाभार्थी आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों के लिए शासन द्वारा जो योग्यता निर्धारित की गई है उसके संबंध में शासन द्वारा भेजी गई जानकारी आम नागरिकों तक डीएम वार रूम के माध्यम से भेजी जा रही है, जिसका अवलोकन करते हुए रिक्त पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है।
मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380