नगर मजिस्ट्रेट नोएडा के नेतृत्व में 13 इल्लीगल ऑटो सीज, 2 गए जेल

उत्तरप्रदेश गौतम बुद्ध नगर◽ यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही


◽ 13 ऑटो इन लीगल किए गए सीज


◽ सेक्टर 52 नोएडा मेट्रो स्टेशन के पास चलाया गया अभियान।


◽ जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद के यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों के द्वारा विभिन्न प्रकार की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है ताकि जनपद में कहीं पर भी जाम जैसी स्थिति उत्पन्न न होने पाए। इस क्रम में आज नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिस्र के नेतृत्व में एक अभियान संचालित किया गया, जिसमें सेक्टर 52 में मेट्रो स्टेशन के पास अभियान संचालित करते हुए इनलीगल 13 ऑटो को सीज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। अभियान के दौरान दो व्यक्तियों के द्वारा कानून व्यवस्था को भंग करने के संदर्भ में अरेस्ट कर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। चलाए गए अभियान के दौरान नगर मजिस्ट्रेट के साथ में सहायक परिवहन अधिकारी हिमेश तिवारी, प्रशांत तिवारी तथा पुलिस के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि जिला प्रशासन जनपद में यातायात को सुगम बनाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में निरंतर रूप से कार्यवाही सुनिश्चित कर रहा है और यह कार्यवाही आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी। जहां जहां पर भी यातायात के नियमों का उल्लंघन पाया जाएगा वाहन चालकों के विरुद्ध इसी प्रकार कठोरतम कार्यवाही जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी। 


मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380


Popular posts
भारतीय तटरक्षक बल के पोत ‘सचेत’ और दो अवरोधक नौकाओं का जलावतरण
Image
सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ मिथिला आंदोलन में पिछड़ो, दलित और मुस्लिमों की सहभागिता पर विमर्श
Image
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2019 तक निर्वाचक  सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है,
Image
भत्तों में कटौती का नहीं है कोई प्रस्ताव, हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट को वित्त मंत्रालय ने "भ्रामक" और "सरासर झूठ" करार दिया
Image
पेंशन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से  समाज कल्याण विभाग आयोजित कर रहा है शिविर
Image