मौहवलीपुर जेवर के प्राथमिक विद्यालय में महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा:  दिनांक 02 अक्टूबर 2019 को ग्राम मौहवलीपुर जेवर के प्राथमिक विद्यालय में महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर श्री जितेंद्र कुमार गौड़ प्रत्याशी एम एल सी स्नातक मेरठ खण्ड जी का सभी अध्यापकों व ग्राम वासियों द्वारा फूलमाला पहनाकर व ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया तथा इस अवसर पर जितेंद्र गौड़ ने माहत्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारों पर प्रकाश डाला और वोट बनवाने व बनाने तथा वोट देने के लिए कहा तो इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ व ग्राम के सभी बुजुर्गों व युवाओं द्वारा वोट बनाने व बनवाने और वोट करने के लिए पूरा आशिर्वाद दिया । इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में बच्चें व माता बहने और भाई आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे|


मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380