जनपद गौतमबुद्धनगर की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न

उत्तर प्रदेश गौतमबुद्धनगर:


*जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न। कुल 112 शिकायतें दर्ज 09 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण। जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बी0एन0सिंह के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने सुनी जेवर तहसील में जनता की शिकायत।*


*गौतमबुद्धनगर 15 अक्टूबर, 2019*


     *उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत जन सामान्य की शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण करने के उद्देश्य से जनपद गौतमबुद्धनगर की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। पूरे जनपद में कुल 112 शिकायतें दर्ज हुई 09 शिकायतों का निस्तारण मौके पर विभागीय अधिकारियों के माध्यम से किया गया।*
     *जिलाधिकारी बी0एन0सिंह के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा जेवर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जन शिकायतों का अनुश्रवण किया गया। जेवर तहसील में कुल 61 शिकायतें दर्ज हुई और 03 शिकायतों का निस्तारण विभागीय अधिकारियों के माध्यम से करा दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने इस अवसर पर समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं के निराकरण के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार का यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। अतः समस्त विभागीय अधिकारी गण संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आने वाली शिकायतों को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी स्तर पर शिथिलता को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। अतः समस्त अधिकारीगण सभी दर्ज शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें।*
     *संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। इसके अलावा दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनीन्द्र नाथ उपाध्याय के द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन शिकायतों को सुना गया यहां पर कुल 40 शिकायतें दर्ज हुई और 04 शिकायतों का निस्तारण विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर कराया गया। इसी प्रकार सदर तहसील में उपजिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ जहां पर कुल 11 शिकायतें प्राप्त हुई जिसके सापेक्ष 02 जन शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। 


मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380


Popular posts
भारतीय तटरक्षक बल के पोत ‘सचेत’ और दो अवरोधक नौकाओं का जलावतरण
Image
सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ मिथिला आंदोलन में पिछड़ो, दलित और मुस्लिमों की सहभागिता पर विमर्श
Image
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2019 तक निर्वाचक  सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है,
Image
भत्तों में कटौती का नहीं है कोई प्रस्ताव, हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट को वित्त मंत्रालय ने "भ्रामक" और "सरासर झूठ" करार दिया
Image
पेंशन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से  समाज कल्याण विभाग आयोजित कर रहा है शिविर
Image