धर्मेन्द्र प्रधान ने आज रूसी सुदूर पूर्व में चल रही तेल और गैस परियोजनाओं की समीक्षा की और ज़वेजा में जहाज निर्माण परिसर का भी दौरा किया

श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज रूसी सुदूर पूर्व में चल रही तेल और गैस परियोजनाओं की समीक्षा की और ज़वेजा में जहाज निर्माण परिसर का भी दौरा किया



रूस व्लादिवोस्तोक 22 OCT 2019: पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज भारत-रूस संयुक्त सहयोग सहित रूसी सुदूर पूर्व में चल रही तेल और गैस परियोजनाओं की समीक्षा की। रूस के सुदूर पूर्व में व्यापक खनिज अवसर हैं और रूसी सरकार इसके लिए भारत के साथ साझेदारी करने की उत्सुक है। प्रस्तावित संयुक्त परियोजनाओं से समय की कसौटी पर खरी हमारी द्विपक्षीय मित्रता को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

श्री प्रधान ने जहाज निर्माण परिसर, ज़वेजा का भी दौरा किया। ज़वेजा शिपयार्ड से आर्कटिक शिपिंग के विकास और भारत तथा रूस के बीच शिपिंग मार्गों के विकास में बहुत योगदान मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सितंबर 2019 में रूस के व्लादिवोस्तोक की अपनी ऐतिहासिक यात्रा के दौरान ज़वेजा जहाज निर्माण परिसर का दौरा किया था। श्री प्रधान की ज़वेजा यात्रा के दौरान, उनके साथ रोसनेफ्ट के सीईओ, मिस्टर इगोर सेचिन भी थे, जिन्होंने वहां अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी दी।


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सितंबर 2019 में पूर्वी आर्थिक मंच में शामिल होने के लिए की गई व्लादिवोस्तोक की यात्रा की अनुवर्ती कार्यवाही के रूप में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री श्री प्रधान वर्तमान में व्लादिवोस्तोक की 4 दिवसीय यात्रा पर हैं।


मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380


Popular posts
भारतीय तटरक्षक बल के पोत ‘सचेत’ और दो अवरोधक नौकाओं का जलावतरण
Image
सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ मिथिला आंदोलन में पिछड़ो, दलित और मुस्लिमों की सहभागिता पर विमर्श
Image
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2019 तक निर्वाचक  सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है,
Image
भत्तों में कटौती का नहीं है कोई प्रस्ताव, हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट को वित्त मंत्रालय ने "भ्रामक" और "सरासर झूठ" करार दिया
Image
पेंशन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से  समाज कल्याण विभाग आयोजित कर रहा है शिविर
Image