उत्तरप्रदेश नोएडा थाना सैक्टर-49: बिजली तार चोर गैंग के 6 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद गौतमबुद्धनगर में एनबीडब्लू/वांछित अभियुक्तों के विरूद्व चलाये गये अभियान में दिनांक 01.10.2019 की रात्रि को थाना सैक्टर-49 नोएडा पुलिस द्वारा सैक्टर-71 से परी चौक जाने वाली मैट्रो लाइन के पिलर संख्या 25 एवं 26 के मध्य से 06 वांछित शातिर तार चोरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बिजली के तार, चोरी करने के औजार एवं एक कार बरामद की गयी है। जिसके सम्बन्ध में थाना सैक्टर-49 नोएडा पर मु0अ0सं0 1138/19 धारा 411/414 भादवि पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है। अभियुक्तों का एक पूरा गैंग है। जिसमें 06 व्यक्ति शामिल हैं, उक्त गैंग का लीडर शहनवाज है, अभियुक्त रात्रि में 12.00 बजे से 02.00 बजे के मध्य मैट्रो लाइन के सहारे खडे पेडों पर चढकर लोहे के हुक की सहायता से मैट्रो लाइन पर बिछा केबिल को कटर एवं आरी से काटकर, उसके बंडल बनाकर ऊपर से ही ग्रीन ब्लेट या झाडियों में डाल देते थे। अभियुक्त करीब 2 टन बिजली का केबिल विभिन्न स्थानों से चोरी करके बेच चुके हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1-शहनवाज पुत्र लियाकत अली निवासी 69 द्वारिका पुरी जस्सीपुरा थाना कोतवाली जनपद गाजियाबाद। उम्र-30 वर्ष,
2-हाजी अजीम पुत्र लियाकत निवासी 69 द्वारिका पुरी जस्सीपुरा थाना कोतवाली जनपद गाजियाबाद, उम्र-35 वर्ष,
3-मौ0 आलम पुत्र जाफर आलम निवासी जे0जे0 कालौनी सनम बिहार थाना शाहीन बाग दिल्ली, उम्र-20 वर्ष,
4-जावेद पुत्र आस मौहम्मद निवासी नई बस्ती कस्बा व थाना खेकडा जनपद बागपत, उम्र-20 वर्ष,
5-असलम पुत्र सलीम निवासी जे0जे0 कालौनी सनम बिहार थाना शाहीन बाग दिल्ली, उम्र-25 वर्ष,
6-सुमित पुत्र सुरेश निवासी जे0जे0 कालोनी जसोला थाना शाहीन बाग दिल्ली उम्र-20 वर्ष,
बरामदगी का विवरणः-
1-एक कार बलेनो नं0 यूपी 13 बीएच 0083
2-एक अदद कटर लोहे का
4-तीन अदद लोहे की आरी मय ब्लेड
3-एक अदद रस्सा
4-एक अदद लोहे का हुक
5-तीन अदद बिजली के केबिल के बंडल वजन करीब 3 कुंतल 50 किलो0 (अनुमानित कीमत 10 लाख रूपये)
आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 1138/19 धारा 411/414 भादवि थाना सैक्टर 49 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर।
2-मु0अ0सं0 974/19 धारा 379/411 भादवि व 3 पीपीडी एक्ट थाना सैक्टर 49 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर।
3-मु0अ0सं0 801/19 धारा 379/411 भादवि व 3 पीपीडी एक्ट थाना सैक्टर 39 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर।
अभियुक्तगण के आपराघिक इतिहास के विषय में दिल्ली एवं अन्य जनपदों से जानकारी की जा रही है।
मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380