आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अधिकारियों का खुर्जा नगर पालिका के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया गया

उत्तर प्रदेश बुलंदशहर: आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार  SSP तथा अन्य अधिकारियों के साथ खुर्जा नगर पालिका के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया। स्थानीय दुकानदारों से वार्ता कर प्राप्त समस्याओं के निराकरण करने तथा साफ-सफाई व अन्य जन सुविधायें सुनिश्चित करने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।



मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380