उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर:
दिनाॅक 14 दिसंबर, 2019 को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन -जिला जज।
गौतमबुद्धनगर 16 अक्टूबर, 2019
माननीय जनपद न्यायधीश के कुशल नेतृत्व में आगामी 14 दिसंबर, 2019 को पूरे जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है। इस सम्बन्ध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव मिनाक्षी सिन्हा ने जानकारी देते हुये बताया कि आयोजित होने वाली लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक मामलंे, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के मामलें, बिजली व पानी से सम्बन्धित मामलें, धारा 138 एन0आई0एक्ट के वाद, भू-राजस्व वाद एवं प्री-लिटीगेशन मामलें तथा अन्य प्रकृति के वादों का निस्तारण किया जायेगा। आयोजित लोक अदालत को जनपद में सफल बनाने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा अपनी विभागीय तैयारियाॅ पूर्ण करने की कार्यवाही समय रहते कर ली जाये, ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण संभव हो सकें।
मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380