उत्तरप्रदेश- गौतम बुद्ध नगर◽◽ जनपद के यातायात को सुगम बनाने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह की जनता के लिए एडवाइजरी।◽◽◽◽◽ जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जनपद के यातायात को और अधिक सुगम बनाने तथा दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के उद्देश्य से जनपद वासियों के लिए एक एडवाइजरी जारी करते हुए उनका आह्वान किया है कि सभी जनपद के नागरिक जनपद गौतम बुद्ध नगर के यातायात को सुगम बनाने में अपना योगदान प्रदान करते हुए सभी वाहन चालक ड्राइव के दौरान यातायात नियमों का कड़ाई के साथ पालन सुनिश्चित करें ताकि जनपद गौतम बुद्ध नगर का यातायात और अधिक सुगम वन सके और जनपद में कहीं पर भी जाम जैसी स्थिति उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने कहा है कि सभी टू व्हीलर चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। वहीं दूसरी ओर सभी वाहन चालक रॉन्ग साइड ड्राइविंग न करें, ओवर स्पीड वाहनों का संचालन न किया जाए, बिना पार्किंग के वाहनों को पार्क न किया जाए, रेड लाइट का पालन सुनिश्चित किया जाए तथा यातायात के दौरान सभी यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने इस संबंध में समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें सचेत भी किया है कि जिला प्रशासन की ओर से यातायात को सुगम बनाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारी जैसे प्रशासन विभाग, परिवहन विभाग, एवं पुलिस विभाग के अधिकारी गण नियमित रूप से ड्राइव संचालित करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रहे हैं। उन्होंने जनपद वासियों को यह भी आह्वान किया है कि वर्तमान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर समन शुल्क में भी सरकार द्वारा वृद्धि की गई है। अतः जो वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करेंगे उनके चालान होने पर उन्हें अधिक समन शुल्क भी देना पड़ेगा वहीं दूसरी ओर बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई भी परिवहन विभाग के अधिकारी द्वारा निरंतर रूप से सुनिश्चित की जा रही है। अतः इस कार्रवाई से बचने के लिए तथा जनपद के यातायात को और अधिक सुदृढ़ करने में सभी जनमानस अपना सहयोग प्रदान करें ताकि जनपद गौतम बुद्ध नगर का यातायात और अधिक सुदृढ़ बन सके।
मेट्रोयुग हिंदी मासिक