टाटा सूमो से 108 बोतल, 115 अद्दा, 37 क्वार्टर अंग्रेजी इंपीरियल ब्लू ग्रेन व्हिस्की हरियाणा मार्क बरामद 2 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गौतमबुद्ध नगर  सैक्टर 20


दिनांक 30.09.19 को थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा चिल्ला बॉर्डर से दो शातिर शराब तस्करों को हरियाणा प्रदेश से यूपी में सप्लाई करने हेतु लाई जा रही अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 108 बोतल, 115 अद्दा, 37 क्वार्टर अंग्रेजी इंपीरियल ब्लू ग्रेन व्हिस्की हरियाणा मार्क  मय एक गाड़ी टाटा सुमो नंबर बीआर 01 पीए-4161 बरामद हुई है । अभियुक्त गणों द्वारा  हरियाणा प्रांत से सस्ते दाम पर अवैध शराब खरीदकर उत्तर प्रदेश में महंगे दाम पर लाकर सप्लाई करना बताया है।


 गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता
1. भरत कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय भगवान सहाय निवासी बंगाली पकड़ी गौशाला रोड सिवान थाना सिवान बिहार हाल पता ए 385 जेजे कॉलोनी सेक्टर 8 नोएडा गौतम बुध नगर
2. आलोक कुमार राय पुत्र सत्येंद्र राय निवासी पहलेजा शाहपुर दियारा थाना सोनपुर जिला छपरा बिहार हाल पता ए 385 जेजे कॉलोनी सेक्टर 8 नोएडा गौतम बुध नगर


बरामदगी का विवरण
1. 108 बोतल, 115 हाफ, 37 क्वार्टर अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू ग्रेन व्हिस्की हरियाणा ब्रांड की
2. एक गाड़ी टाटा सुमो नंबर बीआर 01 पीए-41611 
3. 9000 नगद।


पंजीकृत अभियोग
1. मु.अ.सं. 1185/19 धारा 60/63/72  आबकारी अधि0


–------–-------–––––


मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380