राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दादरी गौतम बुध नगर में सत्र 2019 -20 के प्रवेश प्रारंभ।

गौतम बुद्ध नगर , उत्तरप्रदेश


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दादरी गौतम बुध नगर में सत्र 2019 -20 के प्रवेश प्रारंभ।
 
गौतम बुध नगर 13 सितंबर 2019


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दादरी गौतम बुध नगर के प्रधानाचार्य किशन स्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नियर कोर्ट का पुल दादरी गौतम बुध नगर में प्रवेश सत्र 2019 -20 के लिए चतुर्थ चरण में प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं । अतः प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना मेरिट रैंक का प्रिंट आउट निकलवा कर एवं व्यवसाय विकल्प भरकर 15 सितंबर 2019 की शाम 5:00 बजे तक संस्थान के कार्यालय में जमा करा दे। उक्त तिथि के बाद किए गए आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।


मेट्रोयुग हिंदी मासिक


www.metroyug.page


gnfocus@gmail.com 8826634380