प्लास्टिक मुक्त ग्रेटर नोएडा बनाने के लिए प्राधिकरण और आर. डब्लू. ए. की बैठक

METROYUG.PAGE


ग्रेटर नोएडा ,उत्तरप्रदेश
    शहर में नो प्लास्टिक पर पूरी दुनिया के लगे जमघट व प्रधानमंत्री द्वारा दुनिया को दिए गए उद्बोधन के साथ साथ आज से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर के सभी आरडब्लूऐ के साथ प्लास्टिक मुक्त ग्रेटर नोएडा बनाने पर जोर दिया। प्राधिकरणग के एसीईओ श्री दीप चन्द जी की अध्यक्षता में व जी एम पी के कोशिक जी व सभी आर डब्ल्यू ऐ के साथ एक मीटिंग की जिसमे सभी को अपने अपने सेक्टर को प्लास्टिक मुक्त करने का जिम्मा भी सोपा। और सभी पदाधिकारियों ने इस बात को स्वीकार भी किया। सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने सेक्टर में नो प्लास्टिक के बोर्ड लगाकर पहले चेतावनी देंगे। यदि फिर भी नही मानते है तो प्राधिकरण ऐसे लोगों को चिन्हित कर अर्थदंड भी लगयेगा। इसके साथ साथ अपने अपने सेक्टर में सफाई पर भी आर डब्लू ऐ को सक्रिय रहने को भी कहा गया है