मिशन अन्त्योदय सर्वे 2019 के तहत विकास भवन में जनपद स्तरीय प्रशिक्षिण सम्पन्न।

उत्तरप्रदेश- गौतमबुद्धनगर 


मिशन अन्त्योदय सर्वे 2019 के तहत विकास भवन के सभागार में जनपद स्तरीय प्रशिक्षिण सम्पन्न।


गौतमबुद्धनगर, 24 सितम्बर, 2019


    मिशन अंत्योदय योजना के अंतर्गत शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी बीएन सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के निर्देशानुसार मिशन अन्त्योदय सर्वे 2019 हेतु जनपद गौतम बुद्ध नगर में एक दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण आज विकास भवन के सभागार में जिला विकास अधिकारी  अनवर शेख द्वारा  समस्त जनपद स्तर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बिंदुवार प्रशिक्षण दिया गया तथा अवगत कराया कि मिशन अंतोदय सर्वे 2019 त्रुटि रहित किया जाना है। उन्होंने यह भी कहा कि सर्वे का कार्य निर्धारित समय अवधि के भीतर सुनिश्चित किया जाना है। अतः समस्त अधिकारीगण अपने अपने विभागीय स्तर पर सर्वे का कार्य पूर्ण करते हुए विकास की कार्य योजना तैयार करें ताकि उसके आधार पर चिन्हित ग्रामों में सर्वांगीण विकास संभव कराया जा सके। उपरोक्त जनपद स्तरीय प्रशिक्षण में जिला ग्रामीण विकास संस्थान एवं जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा भाग लिया गया।


मेट्रोयुग हिंदी मासिक
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380