उत्तराखंड देहरादून 28.09.2019 : देहरादून से वाराणसी के लिए आज से सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए एयर इंडिया के विमान को फ्लैगऑफ़ किया। उत्तराखंड से देश के 23 शहर सीधी उड़ान सेवा से जुड़ चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री रावत ने बताया कि राज्य में एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से पर्यटन व्यवसाय को मजबूती मिलेगी
मेट्रो युग हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380