उत्तरप्रदेश - गौतम बुद्ध नगर ◽ डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग के द्वारा चलाया गया अभियान, अवैध शराब बरामद, मुकदमा किया गया दर्ज◽ जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार जनपद के आबकारी विभाग के अधिकारीगण निरंतर रूप से एक्शन में हैं। विभागीय अधिकारियों के द्वारा लगातार अवैध शराब को लेकर अभियान संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में आबकारी विभाग की टीम द्वारा विगत दिवस देर रात्रि को अवैध शराब की बिक्री के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान पतवाड़ी गांव मे बाहर छिपा कर रखी गयी 10 पेटी कुल 480 पौवा इम्पैक्ट ब्रांड की हरियाणा मार्का शराब बरामद की गयी। सम्बंधित के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में नियमित रूप से अभियान संचालित किया जा रहा है।
मेट्रोयुग हिंदी मासिक
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380