उत्तराखंड- देहरादून- जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अवगत कराया है जनपद के लाईसेन्सधारक को त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-2019 के चलते शस्त्रों को निकटम थाना/चैकी अथवा किसी अधिकृत शस्त्र व्यवसायिक लाईसेन्सी के यहां सेफ कस्टडी में जमा कराने के आदेश दिये गये थे, जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए जनहित में बैंको की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बैंक की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को अपने शस्त्र जमा करने से अवमुक्त किया गया है। अन्य आदेश यथावत् 23 अक्टूबर 2019 तक लागू रहेंगे।
मेट्रोयुग हिंदी मासिक
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380