गौतम बुद्ध नगर◽उत्तरप्रदेश◽◽◽ जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर अवैध शराब एवं ओवरेट को लेकर आबकारी विभाग के अधिकारीगण एक्शन में, चलाया गया अभियान, अवैध शराब बरामद, की गई कार्यवाही ◽◽◽◽◽ जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने तथा ओवर रेट पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब की रोकथाम के लिए ग्राम रिठौरी, डाबरा, हबीबपुर और जलपुरा में दबिश की गई। दबिश के दौरान 70 पव्वा इंपैक्ट ब्रांड हरियाणा मार्का बरामद की गई। संबंधित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी हैं। इसके अलावा शराब की दुकान दादरी, मामूरा, सेक्टर 58, सेक्टर 62, फेस टू और ग्रेटर नोएडा पर देर रात तक ओवर रेटिंग की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान किसी दुकान पर ओवर रेटिंग की शिकायत नहीं मिली । यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में विभागीय अधिकारियों के द्वारा यह कार्यवाही जनपद में निरंतर रूप से संचालित है। उन्होंने कहा कि जनपद में कहीं पर भी अवैध शराब की बिक्री पाई जाएगी या किसी दुकान पर ओवरेट की शिकायत प्राप्त होगी दोनों प्रकरणों में आबकारी अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
अवैध शराब बरामद