अन्तरराष्ट्रीय ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जेवर के लिए 39 हेक्टेयर भूमि और अधिग्रहित कर प्रशासन ने यमुना प्राधिकरण को हस्तांतरित की

उत्तरप्रदेश-गौतम बुद्ध नगर :◽ जेवर एयरपोर्ट के लिए 39 हेक्टेयर भूमि और अधिग्रहित कर प्रशासन ने यमुना प्राधिकरण को हस्तांतरित की*


 *जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशानुसार गौतमबुद्धनगर के प्रशासनिक अधिकारीयों ने अन्तरराष्ट्रीय ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जेवर के लिए मंगलवार को ग्राम किशोरपुर और रन्हेरा मे एडीएम भूमि अध्याप्ति बलराम सिंह, यमुना ओथरिटी के ओएसडी नवनीत कुमार गोयल, जीत सिंह तहसीलदार, हर्षवर्धन तहसीलदार प्राधिकरण, राकेश जयंत तहसीलदार जेवर, नायब तहसीलदार जेवर अखिलेश कुमार, नायब तहसीलदार बालेन्दु प्राधिकरण की मौजूदगी मे 39 हेक्टेयर जमीन की (दसवीं किस्त) किसानों से अधिग्रहित की गयी, जिसको तत्काल ही यमुना प्राधिकरण को कब्जा दिलाकर उसे हस्तांतरित कर दिया। प्रशासन के द्वारा सिर्फ उन किसानों की जमीन को ही अधिग्रहित किया जा रहा है जिन किसानों ने अपनी जमीन का प्रतिकर ले लिया है। गौरतलब है कि एयरपोर्ट के लिए 1334 हेक्टेयर भूमि लेनी है, जिसमे 1235 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। प्रशासन ने आज तक 784 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है। जिसके तहत आज ग्राम किशोरपुर मे 31.28 हेक्टेयर और ग्राम रन्हेरा मे 7.72 हेक्टेयर भूमि किसानों से अधिग्रहित कर यमुना प्राधिकरण को सौंप दी। जानकारी के मुताबिक 6 अगस्त को ग्राम रन्हेरा मे प्रशासन ने 80 हेक्टेयर और 16 अगस्त को ग्राम पारोही मे 45 हेक्टेयर, 19 अगस्त को ग्राम किशोरपुर मे 78 हेक्टेयर, 21 अगस्त को ग्राम रोही मे 225 हेक्टेयर और बनवारीबांस मे 4.5 हेक्टेयर, 23 अगस्त को ग्राम दयानतपुर मे 125 हेक्टेयर,2 सितंबर को ग्राम किशोरपुर मे 22.28 हेक्टेयर और रन्हेरा मे 13.64 हेक्टेयर कुल 35.94 हेक्टेयर, 3 सितंबर को ग्राम पारोही मे 30 हेक्टेयर, 5 सितंबर को ग्राम रोही मे 81.5 हेक्टेयर और ग्राम बनवारीबांस मे 1.5 कुल 83 हेक्टेयर, 6 सितम्बर को ग्राम दयानतपुर मे 38 हेक्टेयर भूमि किसानों से अधिग्रहित कर यमुना प्राधिकरण को सौंपी जा चुकी है। अब तक 6 ग्रामों दयानतपुर मे 163 हेक्टेयर, ग्राम रोही मे 306.5 हेक्टेयर, ग्राम पारोही मे 75 हेक्टेयर, ग्राम रन्हेरा मे 101.72 हेक्टेयर,ग्राम किशोरपुर मे 131.28 हेक्टेयर, ग्राम बनवारीबांस मे 5.5 हेक्टेयर कुल 784 हेक्टेयर जमीन किसानों से अधिग्रहित की जा चुकी है। यह जानकारी एयरपोर्ट के प्रभारी अधिकारी एवं एसडीएम अभय कुमार सिंह के द्वारा दी गई है। 


मेट्रोयुग हिंदी मासिक
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380


Popular posts
भारतीय तटरक्षक बल के पोत ‘सचेत’ और दो अवरोधक नौकाओं का जलावतरण
Image
सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ मिथिला आंदोलन में पिछड़ो, दलित और मुस्लिमों की सहभागिता पर विमर्श
Image
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2019 तक निर्वाचक  सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है,
Image
भत्तों में कटौती का नहीं है कोई प्रस्ताव, हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट को वित्त मंत्रालय ने "भ्रामक" और "सरासर झूठ" करार दिया
Image
पेंशन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से  समाज कल्याण विभाग आयोजित कर रहा है शिविर
Image