9 सितम्बर को गौतमबुद्धनगर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय

गौतम बुद्ध नगर , उत्तरप्रदेश


आगामी 9 सितम्बर को जनपद गौतमबुद्धनगर में माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय, मण्डलायुक्त मेरठ अनीता मैश्राम, आईजी मेरठ आलोक सिंह के द्वारा किया गया जनपद का दौरा, अधिकारियों को दिये सुरक्षा के सम्बन्ध में विशेष दिशा निर्देश।


गौतमबुद्धनगर 6 सितम्बर, 2019


कलैक्ट्रेट परिसर के सभागार में आगामी 9 सितम्बर को जनपद गौतमबुद्धनगर मंे माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर मण्डलायुक्त मेरठ अनीता मैश्राम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी बीएन सिंह एवं सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा मण्डलायुक्त को माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम एवं रूट के सम्बन्ध मंे तथा वर्तमान तक की गयी व्यवस्थाआंे की विस्तारपरक रूप से जानकारी उपलब्ध करायी गयी। मण्डलायुक्त ने बैठक मंे प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्यक्रम को लेकर जिस मार्ग से माननीय प्रधानमंत्री जी का आगमन होगा, उस पर पर्याप्त मात्रा में रिर्हसल आदि की कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाये, और ऐसे सुदृढ़ प्रयास किये जाये की माननीय वीआईपी के आने पर आम नागरिक को किसी भी प्रकार की कठिनाईयांे का सामना न करना पडे़। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर में यदि कही पर रूट डायर्वजन करना हो तो उसके सम्बन्ध में पूर्व से ही व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुये आम नागरिकों को उसकी जानकारी प्रदान की जाये, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे़ और समस्त सम्बन्धित विभागों के द्वारा समय रहते अपनी सभी तैयारी पूर्ण कर ली जायें, ताकि माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराया जा सकें।


मण्डलायुक्त ने माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर यह भी निर्देश दिये कि सुरक्षित एवं कुशलता के साथ संपन्न बनाने के उद्देश्य से जिन पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगानी हो, उनकी ड्यूटी समय रहते लगा दी जाये और उन्हंे समय रहते ब्रीफ भी कर दिया जाये। इस अवसर पर आईजी मेरठ जोन आलोक सिंह के द्वारा भी पुलिस अधिकारियांे को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किय गये। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी अनुराग भार्गव तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।


Popular posts
भारतीय तटरक्षक बल के पोत ‘सचेत’ और दो अवरोधक नौकाओं का जलावतरण
Image
सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ मिथिला आंदोलन में पिछड़ो, दलित और मुस्लिमों की सहभागिता पर विमर्श
Image
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2019 तक निर्वाचक  सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है,
Image
भत्तों में कटौती का नहीं है कोई प्रस्ताव, हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट को वित्त मंत्रालय ने "भ्रामक" और "सरासर झूठ" करार दिया
Image
पेंशन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से  समाज कल्याण विभाग आयोजित कर रहा है शिविर
Image