यातायात को लेकर जिला प्रशासन की आज फिर बड़ी कार्यवाही

गौतम बुध नगर◽◽उ0प्र0◽◽◽ यातायात को लेकर जिला प्रशासन की आज फिर बड़ी कार्यवाही, एक्सप्रेस वे हाईवे पर अवैध रूप से सवारी बैठाने एवं उतारने पर यातायात का नियमों का उल्लंघन मानते हुए 8 वाहनों को किया गया सीज।◽◽◽◽◽◽ जनपद गौतम बुध नगर के यातायात को सुगम बनाने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा निरंतर रूप से कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस क्रम में आज जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र, सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन हिमेश तिवारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा एक्सप्रेस वे हाईवे पर अवैध रूप से सवारी उठाने एवं उतारने तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने के सापेक्ष एक बस तथा 7 कैब को मौके पर पकड़ते हुए सीज करने की कार्यवाही टीम के अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की गई है। नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि यह अभियान जनपद में जिलाधिकारी के निर्देशन में आगे भी इसी प्रकार संचालित रहेगा और जिन वाहनों के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाएगा उनके विरूद्ध इसी प्रकार कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts
भारतीय तटरक्षक बल के पोत ‘सचेत’ और दो अवरोधक नौकाओं का जलावतरण
Image
सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ मिथिला आंदोलन में पिछड़ो, दलित और मुस्लिमों की सहभागिता पर विमर्श
Image
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2019 तक निर्वाचक  सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है,
Image
भत्तों में कटौती का नहीं है कोई प्रस्ताव, हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट को वित्त मंत्रालय ने "भ्रामक" और "सरासर झूठ" करार दिया
Image
पेंशन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से  समाज कल्याण विभाग आयोजित कर रहा है शिविर
Image