गौतम बुद्ध नगर◽उ. प्र.◽ अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग के अधिकारी एक्शन में
डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद में लगातार चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान
विगत दिवस देर रात्रि बड़ी कार्यवाही अवैध शराब बरामद मुकदमा किया गया दर्ज
जिलाधिकारी बी एन सिंह के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह एवं उनके सहयोगी अधिकारीगण अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जनपद में निरंतर सघन चेकिंग अभियान संचालित कर रहे हैं। इस कड़ी में विगत दिवस देर रात्रि नगली वाजिदपुर में आबकारी विभाग की टीम द्वारा दबीश के दौरान लेबर कालोनी से 144 पौवा बेस्टो ब्रांड हरियाणा मार्का बरामद की गई औऱ एक अभियुक्त जिसका नाम मुकेश कुमार पुत्र जितेंद्र राय, निवासी- जावाल पट्टी, थाना-मधेपुरा, जिला,- मधेपुरा, बिहार को गिरफ्तार कर थाना सेक्टर 135 गौतमबुद्धनगर में आबकारी अधिनियम के तहत F I R दर्ज की गई। जिला अधिकारी के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग के अधिकारी निरंतर अभियान संचालित कर रहे हैं। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि यह अभियान जनपद में आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा और जो भी व्यक्ति अवैध शराब की बिक्री में सम्मिलित पाया जाएगा उसके विरूद्ध इसी प्रकार मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।