हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं

https://www.facebook.com/100009154159529/posts/2281814152133701/


गौतम बुद्ध नगर◽◽◽ हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं फॉर्मूला पेट्रोल पंपों पर हो रहा है कामयाब, टू व्हीलर चालक हेलमेट पहनकर पेट्रोल लेने के लिए पेट्रोल पंपों पर हो रहे हैं उपस्थित, आपूर्ति विभाग के अधिकारी गण इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में लगातार पेट्रोल पंपों का कर रहे निरीक्षण।◽◽◽◽◽◽ जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा दुर्घटनाओं में जन हानि को रोकने के उद्देश्य से नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के सभी पेट्रोल पंपों पर विगत 1 जुलाई से नो हेलमेट नो पेट्रोल का फार्मूला लागू किया गया था, जो अब अपना मूर्त रूप प्राप्त करने लगा है। जिलाधिकारी के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला पूर्ति अधिकारी एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और उनके द्वारा लगातार पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण करते हुए पेट्रोल पंप स्वामियों को जनहित के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान की जा रहे हैं। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने भी समस्त जनपद वासियों का आह्वान किया है कि यह फार्मूला उन्हीं की सुरक्षा के लिए लागू किया गया है। अतः सभी टू व्हीलर चालक अपनी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए अपना वाहन चलाते हुए हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें ताकि किसी दुर्घटना होने पर वह सुरक्षित बने रहे।


Popular posts
भारतीय तटरक्षक बल के पोत ‘सचेत’ और दो अवरोधक नौकाओं का जलावतरण
Image
सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ मिथिला आंदोलन में पिछड़ो, दलित और मुस्लिमों की सहभागिता पर विमर्श
Image
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2019 तक निर्वाचक  सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है,
Image
भत्तों में कटौती का नहीं है कोई प्रस्ताव, हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट को वित्त मंत्रालय ने "भ्रामक" और "सरासर झूठ" करार दिया
Image
पेंशन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से  समाज कल्याण विभाग आयोजित कर रहा है शिविर
Image