नकली बियर बरामद, बियर शॉप सीज

गौतम बुद्ध नगर◽◽◽◽◽ आबकारी विभाग को सूचना मिली कि बियर की दुकान देवला (दादरी सूरजपुर कट के पास) के विक्रेताओं द्वारा बियर की बोतल खोल कर उसमें सोडा मिलाकर बियर बनाकर बेची जा रही है। इस सूचना पर आबकारी निरीक्षक सुरेंद्र यादव एवं अरविंद राय द्वारा समय लगभग 10:30 बजे इस दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अल्टरेशन करके बनाई गई 24 बोतलें वेब प्लेटिनम स्ट्रान्ग ब्रांड की बियर पाई गई जिस पर लगे क्यूआर कोड की जांच की गई तो जांच में यह पाया गया कि इन 24 बोतलों पर जो क्यूआर कोड लगा है वह टूवर्ग स्ट्रांग एक्सपोर्ट प्रीमियम बियर का है। अवैध बियर को कब्जे में लिया गया और सेल्समेन को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई जा रही है। दुकान के अनुज्ञापन निलंबित कर सीज कर दिया गया है। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के द्वारा दी गई है राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर। #dmnoida #Dmwarroom #DmBNSingh


Popular posts
भारतीय तटरक्षक बल के पोत ‘सचेत’ और दो अवरोधक नौकाओं का जलावतरण
Image
सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ मिथिला आंदोलन में पिछड़ो, दलित और मुस्लिमों की सहभागिता पर विमर्श
Image
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2019 तक निर्वाचक  सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है,
Image
भत्तों में कटौती का नहीं है कोई प्रस्ताव, हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट को वित्त मंत्रालय ने "भ्रामक" और "सरासर झूठ" करार दिया
Image
पेंशन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से  समाज कल्याण विभाग आयोजित कर रहा है शिविर
Image